सड़क हादसाःटैक्सी व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन जनों की हुई मौत

सड़क हादसाःटैक्सी व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत, तीन जनों की हुई मौत

बीकानेर। बीकानेर के नोखा रोड पर सड़क हादसे में तीन जनों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार टैक्सी व ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें टैक्सी में सवार लोगों की मौत हुई है। हादसे के दो जने गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर भर्ती करवाया गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक बारगी यातायात जाम हो गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात खुलवाया। वहीं अस्पताल में परिजनों को जानकारी मिलने के बाद चीख चित्कार मच गई। बताया जा रहा है कि उदयरामसर के फांटे के पास ट्रक और टैक्सी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में देशनोक निवासी झंवरलाल,सुंदरलाल व सुंदरलाल की पत्नी राजूदेवी शामिल है। जबकि निकिता भूरा व टैक्सी ड्राइवर गंभीर घायल हो गये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |