
सड़क किनारे खड़ी दादी-पोती को कार ने मारी टक्कर, डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित किया






सड़क किनारे खड़ी दादी-पोती को कार ने मारी टक्कर, डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित किया
चूरू। जिले के भालेरी थाना क्षेत्र में खण्डवा पट्टा झारिया में मालियों की ढाणी में सड़क के किनारे खड़ी दादी-पोती को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में परिजनों ने गंभीर घायल दादी-पोती को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आठ वर्षीय बालिका को प्राथमिक इलाज के बाद पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है। अस्पताल में मालियों की ढाणी निवासी झूमरमल सैनी ने रिपोर्ट दी कि उसकी बुजुर्ग मां विमला देवी (55) और बेटी रिया (8) खेत के आगे सड़क के किनारे खड़ी थी। तभी चूरू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार दोनों को टक्कर मार दी। इसके बाद ड्राइवर कार को भगा ले गया। तभी तुरन्त घायल हालत में दोनों को निजी वाहन से अस्पताल के लिए रवाना किया। मगर रास्ते में सोमासी टोल की एंबुलेंस मिल गई, जिससे दोनों को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। डीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने विमला देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रिया की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सूचना पर भालेरी पुलिस को कार को भी जब्त कर लिया है।


