Gold Silver

महाजन में सड़क हादसा : सेना के रिकवरी वाहन और कार में आमने-सामने टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के महाजन में सड़क के पास खड़े सेना के रिकवरी वाहन और कार के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के अनुसार अर्जुनसर फुलेजी मार्ग पर रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे सेना के रिकवरी वाहन व कार के बीच भिड़ंत हो गई । जिससे कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही एक महिला गंभीर घायल हुई। रविवार शाम को करीब साढ़े चार बजे अर्जुनसर निवासी राहुल भादू पुत्र महावीर भादू अपने ससुराल घड़साना से तरफ से आ रहा था ।

 

अर्जुनसर से करीब 3 किलोमीटर पहले सेना का रिकवरी वाहन में कोई तकनीकी खराबी के कारण रोड के पास ही खड़ा था। कार अनियंत्रित होकर सेना के रिकवरी वाहन में आ भिड़ी। सूचना मिलने पर अर्जुनसर कस्बे व आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक घण्टे की भारी मशक्कत के बाद उसे कार से निकाला गया साथ में ही मृतक की पत्नी उर्वी भी थी। जो गंभीर रूप से घायल थी । जिसे उपचार के लिए सूरतगढ़ के लिए रेफर किया गया। युवक को निकालकर महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर उसे मृत घोषित किया गया और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Join Whatsapp 26