कृष्ण चन्द पुरोहित ने बनाया 20वाँ विश्व रिकॉर्ड बनाया - Khulasa Online कृष्ण चन्द पुरोहित ने बनाया 20वाँ विश्व रिकॉर्ड बनाया - Khulasa Online

कृष्ण चन्द पुरोहित ने बनाया 20वाँ विश्व रिकॉर्ड बनाया

बीकानेर।राजस्थानी साफा पाग पगड़ी व कला एवं संस्कृति संस्था के एक सादे समारोह में नये साल पर जयपुर में आयोजित किया गया ।बीकानेर आने पर मौहल्ला वासियो ने किया जोर से स्वागत किया । जिसमे मुख्य अतिथि श्री मति महिमा जैन और विशिस्ट अथिति श्री जैयेस भट्ट थे व अध्यक्षता श्री तेज शर्मा ने की । ये सभी फ्लुस्नर वर्ल्ड रिकॉर्ड के चीफ एडिटर व सीओ थे ।
विश्व की सबसे छोटी पगड़ी सुई व पेन्सिल और हाथो की अँगुलियो पर पगड़ी बान्ध ने पर विश्व का खिताब इन्फ्लूसर वर्ल्ड रिकॉर्ड का अनावरण किया गया साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कृष्ण चन्द पुरोहित को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि महिमा जैन ने बताया की कृष्ण चन्द पुरोहित ने सुई व पेन्सिल पर पर पगड़ी बान्ध कर इतिहास के पन्नों में राजस्थान का नाम इन्द्राज कीया है ।श्री मति जैन ने बताया की की सुई पर पगड़ी बान्धना हर किसी के बस का नही है,जो की सुई पर पगड़ी बान्धना अलौकिक कार्य किया है,और वो भी कम समय में,मात्र एक मिनट मे विशेष रूप से राजस्थान की गोल साफा वं अन्य सभी प्रकार की पगड़ी बनाने के लिए अलौकिक कार्य किया है ।हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ।
विशिष्ट अतिथि ज्येष भट्ट ने बताया की कृष्ण चंद पुरोहित ने सूई पर पगड़ी बांधना , हाथो की अँगुलियो पर पगडी बांधना , पेंसिल पर पगड़ी बांधना, कांच की नलिका पर पगड़ी बांधना ओर विभिन्न समाज ,जाति, धर्म के अनुसार पगड़ी बांधना ओर विभिन्न आयोजन में बड़े-बड़े स्तर के व्यक्तियों को पगड़ी बांधना , इत्यादि कार्यों में उनका उल्लेख कार्य किया गया है, कृष्ण चंद्र पुरोहित बहुमुखी प्रतिभा के धनी है।
अध्यक्षता करते हुए तेज शर्मा ने बताया की जब हमने बीकानेर में पगड़ी का रिकॉर्ड करने गए तब कृष्ण चन्द्र पुरोहित ने कुछ ही सैकेण्डो मे सुई व पेंसिल पर पगड़ी बांधकर उल्लेखनीय कार्य कर दिया जो की सुई का माप व लंबाई 4 इन्च थी ओर उसकी परिधि का माप 0॰5 सेंटीमीटर आंका गया ओर 65 सेकंड मे ही पगडी बान्ध दी जिसमे सुई पेर पगडी बाँधने मे कपड़े का प्रयोग किया गया कपड़े की चौड़ाई 3 सेंटीमीटर व लंबाई 15 इन्च आंकी गयी यह बहुत ही सूक्ष्म रूप से आंका गया जो की विस्व के ईतिहास मे कृष्ण चंद्र पुरोहित के अलावा और कोई नहीं है।
इनको कई विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है,मुजे इस बात की खुशी है,जिन्होने राजस्थान की कला एवं संस्कृति को बचा कर रखा है,हिन्दूस्तान में नाम रौशन किया है ।मेरी तरफ से इनको बहुत बहुत बधाई और सुभकामनाएँ ।
गौरी शंकर व्यास व श्याम सुन्दर किराड़ू ने बताया की इन्फ्लूसर वर्ल्ड रिकॉर्ड का पुरे विश्व में प्रभावशाली है ।जिसमे बीकानेर का कृष्ण चन्द पुरोहित ने बीकानेर का नाम विश्व पटल पर नाम रौशन किया है ।यह बीकानेर व राजस्थान के लिए गौरव की बात है ।
इसी क्रम में पार्षद विजय सिंह राजपूत व भरत जी पुरोहित ने बताया की कृष्ण चन्द पुरोहित ने अनूठी कला का प्रदर्शन किया है,जिसका हम सभी बीकानेर वासी को खुशी है ।
बीकानेर आने पर मोहले के गण मान्य व्यक्तियों ने स्वागत किया जिसमे मुख्य रूप से मोहन जी सुथार,गणेश स्वामी,रामेश्वर स्वामी,संजय स्वामी,महेश पुरोहित,भुवनेश पुरोहित,शौकत उस्ता,निर्मल सुथार, विमल किशोर व्यास,उमेश पुरोहित संजय ओझा,धीरज ओझा,मोहित पुरोहित,आदित्य पुरोहित,जयश्री पुरोहित इत्यादि थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26