
अभी अभी / बीकानेर में सड़क हादसा, मौक़े पर एक युवक की मौत, दो गंभीर, तीनों युवकों की उम्र 20 वर्ष






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। ( लोकेश बोहरा) लूणकरणसर में दो मोटरसाइकिलों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को पीबीएम रेफर किया गया। यह हादसा लूणकरणसर से कालू जाने वाली सड़क पर हुआ है । जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लूणकरणसर निवासी ताज मोहम्मद पुत्र कालू खां के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान कमलेश पुत्र बाबूलाल भार्गव व अनिल पुत्र विनोद नाई के रूप में हुई है। मृतक सहित तीनों युवकों की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है।
बता दें कि आज सुबह ही लूणकरनसर में हादसा हुआ था । जिसमें तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
सुबह हुआ हादसा, तीन की मौक़े पर मौत
लूणकरनसर के चक 264 के पास हरियासर गांव में ईंट का भट्टा है। इसी भट्टे पर हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी तीन दोस्त काम करते हैं। बुधवार को अमावस्या के कारण अवकाश था, ऐसे में तीनों दोस्त लूणकरनसर घर का सामान लेने पहुंच गए। वापसी के दौरान इनकी सामने से आ रहे ट्रेक्टर से टक्कर हो गई। बाइक पर सवार राजू पुत्र बृजलाल नायक, मदन लाल पुत्र चौथराम मेघवाल और श्योपत पुत्र बृजलाल नायक की मौके पर ही मौत हो गई। राजू और श्योपत सगे भाई थे। इन तीनों के ऊपर से ट्रेक्टर निकल गया, ऐसे में तीनों दूर-दूर सड़क पर गिरे मिले। आसपास के लोग अस्पताल भी लेकर गए लेकिन तीनों मृत थे।


