[t4b-ticker]

आरएलपी ने घोषित किए सात प्रत्याशी, श्रीडूंगरगढ़ में इनको दिया टिकट

खुलासा न्यूज बीकानेर। आरएलपी सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची में सात प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। जिनमें बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से डॉ. विवेक माचरा,लोहावट से सत्यनारायण विश्रोई,बिलाड़ा से जगदीश कड़ेला,लूणी से बद्रीलाल प्रजापत,पीलीबंगा से सुनिता नायक,अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारिया,अजमेर उत्तर से हरिराम कोड़वानी को उम्मीदवार बनाया है। श्रीडूंगरगढ़ से प्रत्याशी बनाए गए डॉ. माचरा आरएलपी के बैनर तले पिछले चुनावों में भी मैदान में थे। बता देे कि कल गुरूवार को देर रात को आरएलपी ने एक सूची जारी की थी। जिसमें बीकानेर पूर्व से अधिवक्ता मनोज विश्रोई,पूर्व से अब्दुल मजीद खोखर को टिकट दिया था।

Join Whatsapp