Gold Silver

अक्कासर में आज से शुरू होगा दंगल

अक्कासर। गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जो अपने पारंपरिक और प्राचीन खेल में प्रदर्शन कर रही है। आयोजन समिति ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आपसी संबंध तथा मेलजोल को बढ़ावा देने तथा प्राचीन खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सरपंच प्रभुराम गोदारा,श्रीराम राठी,किशन लड्ढा,लिखुराम गोदारा,रामेश्वर गोदारा व गंगाराम गोदारा होंगे। गांव में प्रतियोगिता का आयोजन इसलिए किया जा रहा है,क्योंकि इस खेल में खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप नकद ईनाम की राशि दी जाएगी।कोच आर के सांगवा,दिलकांत मेरा, राजेंद्र राठौड़ होंगे। प्रतियोगिता में नियमों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसका उद्धघाटन 11 सितम्बर को शाम को छह बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता कमिटी के सदस्य राजाराम गोदारा,आर डी सियाग,सुभाष,जितेन्द्र गोदारा,नामदेव सियाग,एफ आर जाट विजयपाल गोदारा व ओमप्रकाश तर्ड है।

Join Whatsapp 26