
आरएएस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली,टायर फूंककर जताया रोष






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आरएएस परीक्षा 2018 में धांधली के विरोध व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निजी रिश्तेदारों के चयन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में टायर फूंककर व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया। विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री मोहित बापेऊ ने बताया कि आरएएस परीक्षा के साक्षात्कार में शिक्षा मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपनी राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है।इसके फलस्वरूप शिक्षा मंत्री ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को साक्षात्कार में 80 प्रतिशत माक्र्स दिलवाकर विद्यार्थी व प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का यह व्यवहार अशोभनीय है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन मेंं यह मांग की गई की। इस पूरे प्रकरण की सीआईडी सीबी से जांच करवाई जाए। वह दोषी पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और शिक्षा मंत्री अपना इस्तीफा दें अन्यथा राजस्थान सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के लिए विद्यार्थी परिषद सड़कों पर उतरेगी। प्रदर्शन के दौरान काननाथ गोदारा गजानंद ओझा,अजय बेनीवाल,मोहित झाझरा,मुकेश पूनिया,बीरबल कुमावत,भव्य दत्त,सुनील चौधरी,अनिल सारस्वत,नीरज कोटनीस,अशोक तावनिया,दिनेश तावनिया,कमल सारस्वत,विकास बिश्नोई,नितिन चौधरी,श्याम सिंह बीका,हेमंत महार,शुभम भाटी,शुभम शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


