टोल नाके पर जमकर चले लात घूसे,देखे विडियो

टोल नाके पर जमकर चले लात घूसे,देखे विडियो

बीकानेर। एक ओर तो केन्द्र व राज्य सरकार विकास की बात कर विभिन्न प्रकार के टैक्स आम जनता पर लगा रही है। वहीे दूसरी तरफ टैक्स वसूलने वाले जनता को लूटने में कोई कसर नहीं छोड रहे है। जिसके चलते आये दिन विवाद के हालात पैदा हो रहे है। ऐसा ही प्रकरण जामसर टोल नाके पर शाम को हुआ। जहां टोकनाका कर्मी द्वारा तय राशि से ज्यादा वसूलने और अभद्र शब्दों के प्रयोग को लेकर एक बस चालक व यात्रियों मारपीट हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब टोलनाकाकर्मी को इस बात का उलाहना दिया गया तो टोल नाके पर मौजूद सारे कर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। हालात ये थे कि मौके पर मौजूद लोगों व टोलनाकाकर्मियों में जमकर लात घूसे चले। अपनी घींस मिटाने के लिये टोककर्मियों ने लाठियां तक उठाई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।बीकानेर से आ रही अमरपुरा जा रही कस्वां ट्रैवलर्स साथ में बीकानेर से मकड़ा सर जाने वाली दोनों बसों को रुकवा लिया और सवारियों को पीटने लगे काफी सवारियों को भी चोट आई है आखिर कब तक यह टोल वाले आम आदमी की मुसीबत बनेंगे कब सुधरेंगे यह सब आप इस वीडियो को देखे शेयर जरूर करें अभी भी दोनों  बसो को वहां रुकवा रखा है ।सवारियों परेशान हो रही है

https://youtu.be/l5OMIOK4qmc

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |