Gold Silver

कार में सवार होकर आएं,गाड़ी छिनकर ले गये

बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल पर ऑफिस अपने घर जा रहे कर्मचारी की जबरन बाईक छिन ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र में काम करने वाले अमरपुरा बास भीनासर निवासी मनोज कुमार गर्ग ऑफिस की छुट्टी के बाद अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विजयवर्गीय ढाणी के पास बिना नंबरी एक अल्टो कार में सवार होकर आएं 5-7 जनों ने गाड़ी मेरे मोटरसाईकिल के आगे लगाई और मुझसे जबरन मोटरसाईकिल(आर जे 07-0952) छिन कर ले गये। इनमें से एक मोटरसाईकिल पर नागणेची मंदिर रोड की तरफ भाग गया और शेष उदयरामसर की तरफ रवाना हो गये। इस संदर्भ में मनोज ने अज्ञातजनों के खिलाफ जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26