गहलोत के 3 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर,शाम तक कुछ ओर मंत्री देंगे इस्तीफा - Khulasa Online गहलोत के 3 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर,शाम तक कुछ ओर मंत्री देंगे इस्तीफा - Khulasa Online

गहलोत के 3 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर,शाम तक कुछ ओर मंत्री देंगे इस्तीफा

जयपुर। राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। गहलोत सरकार में एक से ज्यादा पद रखने वाले तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया है। इनके नाम हैं.. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा। कल ही तीनों ने सोनिया गांधी को पत्र भेजकर इस्तीफे देने की पेशकश की थी। तीनों नेताओं के पास अब संगठन में पद रह गए हैं। डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं, हरीश पंजाब और रघु गुजरात कांग्रेस प्रभारी हैं। इन सभी ने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के चलते तीनों ने इस्तीफा दिया है। ताजा इस्तीफों को मिलाकर अब गहलोत मंत्रिमंडल में 12 पद खाली हो गए हैं।
गहलोत के नए मंत्रिमंडल में फेरबदल का खाका बन चुका है। कल शपथ ग्रहण का समय तय हो गया है। राजभवन को औपचारिक तौर पर सूचना भी दे दी गई है। राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र आज शाम जयपुर लौटेंगे। कोविड के कारण शपथ ग्रहण में ज्यादा भीड़ नहीं की जाएगी।
दिल्ली से फोन आने के बाद दिए इस्तीफे
प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कल रात ही साफ कर दिया था कि इस्तीफे मंजूर ही समझे जाएं। कल शाम को ही तीनों मंत्रियों ने इस्तीफे भिजवाए थे, इसके लिए तीनों के पास दिल्ली से फोन आए थे। तीनों के इस्तीफे के लेटर सोनिया गांधी और सीएम अशोक गहलोत के पास भेजे गए थे, जिन्हें मंजूर कर लिया गया।
शाम को मंत्री परिषद में और इस्तीफे संभव
शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक बुलाई है, इस बैठक में सभी कैबिनेट और राज्य मंत्रियों को बुलाया गया है। इस बैठक में कई और मंत्रियों के भी इस्तीफे लिए जा सकते हैं। चर्चाओं के अनुसार करीब 4 मंत्रियों के इस्तीफे और लिए जा सकते हैं, शाम तक इस बारे में तस्वीर साफ हो जाएगी।
माकन-गहलोत के बीच लंबी मंत्रणा
मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच लंबी चर्चा हुई है। सीएम निवास पर सुबह से गहलोत और माकन के बीच लंबी मंत्रणा हुई है। इसमें मंत्रिमंडल फेरबदल के फॉर्मूला और शपथ ग्रहण पर चर्चा हुई है। नए संसदीय सचिव बनाए जाने और राजनीतिक नियुक्तियों पर भी बात हुई है।
डोटासरा बोले, एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत की पालना में इस्तीफे दिए
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- हमने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत की पालना करते हुए इस्तीफे दे दिए हैं ।संगठन के माध्यम से अब सरकार की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएंगे। हमारा फोकस अब 2023 में कांग्रेस की सरकार को फिर से बनाना है। आगे हम संगठन का विस्तार करेंगे। सत्ता और संगठन में समन्वय से काम करते हुए योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

कल शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल पुनर्गठन का काउनडाउन शुरू हो गया है. इसके लिए आखिर मंत्रिमंडल पुनर्गठन का मुहूर्त भी निकल गया है. मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 4 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई है. राजभवन में टेंट का सामान पहुंच गया है.मंत्रिमंडल पुनर्गठन के लिए सरकार द्वारा राजभवन से समय मांगने की भी चर्चा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज शाम गवर्नर कलराज मिश्र के जयपुर लौटते ही समय मिल जाएगा. राजभवन से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री जो भी समय मांगेंगे राज्यपाल वही समय दे देंगे. ऐसे में राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच शपथ ग्रहण की तिथि को लेकर सभी संशय समाप्त होते नजर आ रहे हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26