यात्रीगण ध्यान दें... आज से हैदराबाद-बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें डिटेल्स - Khulasa Online यात्रीगण ध्यान दें... आज से हैदराबाद-बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें डिटेल्स - Khulasa Online

यात्रीगण ध्यान दें… आज से हैदराबाद-बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,जानें डिटेल्स

खुलासा न्यूज,बीकानेर। रेलवे ने हैदराबाद से बीकानेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इस ट्रेन का संचालन आज यानि कि 20 नवंबर से शुरू हो रहा है. यह पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन होगी। हैदराबाद-बीकानेर स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से बीकानेर के लिए शनिवार रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार दोपहर 2.35 बीकानेर पहुंचेगी। हैदराबाद से बीकानेर स्पेशल ट्रेन का नंबर 07037 है। वहीं बीकानेर से हैदराबाद के लिए ट्रेन 23 नवंबर मंगलवार शाम 7.35 बजे रवाना होगी और 25 नवंबर, गुरुवार की सुबह 11 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। बीकानेर से हैदराबाद के लिए जो ट्रेन चलेगा उसका नंबर 07038 है। यह ट्रेन सिकन्दराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर,मुदखेड, नान्देड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, मेहसाना, भीलडी, धनेरा, रानीवाड़ा, मारवाड भीनवाल, मोदरान, जालौर, मोकलसर, समदडी, लूनी जं, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।
जयपुर-हैदराबाद के बीच चलेगी नई ट्रेन
रेलवे ने जयपुर और हैदराबाद के बीच बढ़ते यात्रियों के कारण इस नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. त्योहारों में बढ़ती भीड़ के अलावा इस रूट पर आम दिनों में भी यात्रियों को रिजर्वेशन की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण यह नई ट्रेन चलाई जा रही है।जयपुर और हैदराबाद के बीच चलने वाली ट्रेनों में अक्सर यात्रियों को रिजर्वेशन ना मिलने की शिकायत बनी रहती है। दोनों स्टेट से हजारों की तादाद में रोज आने जाने वालों का तांता लगा रहता है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों पर टिकट बुकिंग का दबाव ज्यादा रहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26