सुंदरविहार कॉलोनी के वाशिंदो ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, देखें वीडियों... - Khulasa Online सुंदरविहार कॉलोनी के वाशिंदो ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, देखें वीडियों... - Khulasa Online

सुंदरविहार कॉलोनी के वाशिंदो ने कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, देखें वीडियों…

बीकानेर. पूगल रोड डूडी पेट्रोल के सामने स्थित सुंदर विहार कॉलोनी के वाशिंदों ने भूमाफि याओं के खिलाफ सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गई कि कॉलोनी में जो जमीन कॉलोनी की सुविधाओं के लिए छोड़ी गई थी उस जमीन को भूमाफियाओं ने मिलकर अतिक्रमण कर लिया और उसको बेचने रहे हैं। ऐसे में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई उस जमीन को छुड़ाया। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हम सभी सुंदर विहार कॉलोनी के स्थायी निवासी है जो कॉलोनी में लंबे समय से अपने परिवार सहित रह रहे हैं। इस कॉलोनी में कॉलोनी वासियों के रहने के लिये जो सार्वजनिक परिसर छोड़ा गया है उस परिसर में पंकज माली द्वारा अवैध अतिक्रमण करके उसको छोटे.छोटे भूखण्डों के रूप में नाजायज तरीके से बेचने पर आमादा है जबकि इस कॉलोनीवासियों के लिये सार्वजनिक परिसर यहां के निवासियों के लिये सुविधा के तौर पर छोड़ा गया था। ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमण को लेकर कॉलोनी के लोगों ने कई बार पंकज माली को समझाया लेकिन वह समझने की बजाया उल्टा धमिकयां दे रहा है कि यह जमीन उसकी है।

ज्ञापन में बताया कि 29 जून को कॉलोनी के लोगों द्वारा पंकज माली को उक्त परिसर में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने से मना किया तो पंकज माली और उसके पांच.सात साथी मारपीट करने पर उतारू हो गए। कॉलोनी के लोगों को धमाया कि यहां से चले जाओ वरना आप लोगों के हाथ-पैर तोड़ देंगे और पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी।

ज्ञापन में बताया कि पंकज माली व अन्य व्यक्तियों द्वारा उक्त परिसर में निर्माण सामग्री डलवा दी है तथा परिसर में निर्माण कार्य जोर सोर से करने पर आमादा है यदि इन्हें समय रहते पाबंद नहीं किया गया तो उक्त सार्वजनिक परिसर पर बड़े स्तर पर अवैध निर्माण करके तथा भूखण्ड या मकान बनाकर बेच दिया जाएगा। जिससे कॉलोनी के वांशिदों को काफी असुविधा होगी।

कॉलोनी के रहने वाले चुन्नीलाल बिश्नोई ने बताया कि जब उन्होंने कॉलोनी में प्लॉट खरीदा था उस वक्त कॉलोनी मालिक ने बताया कि कॉलोनी में 25 पार्क, हॉस्पिटल, पानी की टयूवबैल, करणी माता का मंदिर, बिजली.पानी व सड़कों की व्यवस्था होगी, लेकिन आज कॉलोनी में ऐसा कुछ भी नहीं है। चुन्नीलाल ने कहा कि वादों के अनुसार व्यवस्था होना तो दूर की बात है, जिन सुविधाओं के लिये जमीन छोड़ी गई थी उस जमीन पर कब्जा व निर्माण कर बेचा जा रहा है। जिससे कॉलोनी के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। चुन्नीलाल ने कहा कि इस संबंध में कॉलोनी के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीछवाल पुलिस थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26