वी आर फाउंडेशन स्कूली बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस - Khulasa Online वी आर फाउंडेशन स्कूली बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस - Khulasa Online

वी आर फाउंडेशन स्कूली बच्चो के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

खुलासा न्यूज़ । वी आर फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन डायरेक्टर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व बोर्ड ऑफ़ मेंबर वीणा खुदरा के नेतृत्व मेंआज गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया उन्हें आजादी के महत्व को समझाया गया और फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि आज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन करना चाहिए भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसी दिन हमारे देश को अपना संविधान मिला था। कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता. संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र बन गया।। इस शुभ अवसर पर हम आप सभी को‌ देश-विदेश में रह रहे सभी भारतवासियों को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देते है।
आज हर नागरिक भारत की गौरव गाथा पर गर्व महसूस करता है। आजादी के बाद हम भारतीयों ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं, आज इन उपलब्धियों का जश्न मनाने के साथ-साथ हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी प्रणाम करना चाहिए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल यादव जी ने भी बच्चों को स्वाधीनता दिवस के बारे में बताया और आजादी के महत्व को समझाया कमलेश यादव और बबीता अग्रवाल जी ने भी बच्चों का साहस बढ़ाया बच्चों ने स्वाधीनता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी पूरा विद्यालय का प्रांगण आजादी के रंगों से भर गया
इस अवसर पर अर्चना सक्सेना, प्रधानाचार्य रामगोपाल जी यादव, को फाउंडर विजय मुंगिया, कमलेश यादव ,वीणा खुरदुरा, शशि गुप्ता ,रजनी राठौर, विजय कपूर, गीता देवी आदि बबिता अग्रवाल ,सुशीला सोलंकी आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26