Gold Silver

बन्द सीवरेज लाइन की हो मरम्मत

बीकानेर । जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जिला कांग्रेस कमेटी, बीकानेर चिकित्सा प्रकोष्ठ के महासचिव सतीश मैनी व राजीव शर्मा ने पूर्व पार्षद आदर्श शर्मा के साथ वार्ड संख्या 49 चोपड़ा कटला के पास बंद सीवरेज लाइन की मरम्मत कर खुलवाने हेतु आयुक्त नगर निगम व उप महापोर राजेन्द्र पंवार से मिला | प्रतिनिधिमंडल ने बताया गया कि वार्ड संख्या 49 चोपड़ा कटला के पास के.जी. टाइल्स से लेकर हिस्सारिया भवन तक की सीवरेज बंद हो गई है जिससे सीवरेज का गंदा पानी सड़क पर फ़ैल रहा है जिससे सड़क पर गहरे गड्ढे हो गये है और जिससे रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की तरफ आने वाले माल वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और साथ ही बदबू एवं गंदगी फ़ैल रही है और इससे संक्रमण फ़ैल;ने का ख़तरा बढ़ गया है और यदि जल्द ही बंद सीवरेज को मरम्मत करवाकर नहीं खुलवाया गया तो कभी भी संक्रमण फैलने के साथ दुर्घटना घटित हो सकती है |
Join Whatsapp 26