Gold Silver

बीकानेर/ सिंथेसिस की रेणु कुमावत का पीजीआई चंडीगढ़ में चयन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 31 जुलाई को आयोजित पीजीआई चंडीगढ़ के बी.एस.सी. नर्सिंग कॉर्स की सीबीटी परीक्षा में संस्थान से रेणु कुमावत का चयन उच्च रैंक से हुआ है। इनके पिता पूर्णाराम राम एलआईसी एजेंट और माता प्रेम देवी गृहणी हैं।
अन्य चयनित बच्चों में अंजू बिश्नोई और दीपा पंचारिया प्रमुख है। विदित रहे कि भारत के इस टोप मेडिकल कॉलेज में से एक में इस कोर्स हेतु केवल लड़कियों को एडमिशन मिलता है। चंडीगढ़ स्थित इस कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 93 सीट्स है। इस कॉर्स की अवधि चार वर्ष है। अब इसकी कांउसलिंग 20 अगस्त को प्रस्तावित है।

Join Whatsapp 26