
बीकानेर जिले का नामी गोल्ड तस्कर गिरफ्तार, 56 लाख के सोने के बिस्कूट पकड़े गए






बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ का नामी गोल्ड तस्कर गुवाहटी से एक किलो सोने के बिस्कुट लेकर आ रहा था और जयपुर रेलवे स्टेशन पर खुफि या राजस्व विभाग की टीम द्वारा पकड़ लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालूबास निवासी सुशील पुत्र मोहनराम सांसी को पुलिस ने गोल्ड तस्करी में गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है सुशील लंबे समय से गोल्ड तस्करी में लिप्त है और गुरूवार रात गुवाहटी से एक किलो सोने के बिस्कुट की खेप लेकर निजी बस के जरिये दिल्ली पहुंचा और फिर ट्रेन के जरिये जयपुर आ पहुंचा। पकड़े गए सोने के बिस्कुटों की कीमत 56 लाख रूपए आंकी जा रही है। आरोपी को खुफिया राजस्व विभाग की टीम ने न्यायालय में पेश कर जयपुर सैंट्रल जेल भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ में छोटे मोट अपराध करने वाला सुशील सांसी कुछ साल पहले ही श्रीडूंगरगढ़ के गोल्ड तस्करों के संपर्क में आया था। सुशील के पकड़े जाने से बीकानेर के गोल्ड तस्करों में खलबली मच गई है।


