
बीकानेर में रिश्ते शर्मसार : 7-8 साल तक बहू से करते रहे बलात्कार, पीडि़ता ने थाने में बताई आपबीती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 7-8 साल तक बहू से बलात्कार करने वाले ससुर, जेठ व देवर के खिलाफ कोलायत पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच कोलायत सीओ महावीर प्रसाद कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार विवाहिता का आरोप है कि उसका ससुर, जेठ व देवर लगभग 7-8 सालों से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहे है। इसके अलावा उसके कुछ रुपए व सोने के गेहने भी चोरी कर लिये। विवाहिता के गंभीर आरोपों पर पुलिस ने तुरंत आरोपितों के खिलाफ धारा 376डी, 376(2)(एफ),376(2)(एन), 454, 380, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


