
दस.लाख.रूपये लेकर भी खेत की नही करवाई रजिस्ट्री






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में खेत खरीद में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ठुकरियासर निवासी बीरबलराम पुत्र पुरखाराम ने गुसाईसर बड़ा निवासी मुखराम पुत्र जैसाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसने मुखराम से 15 लाख रुपये में खेत खरीदा जिसकी पहली किस्त 10 लाख रुपये मुखराम को दी गई। उसके बाद मुखराम ने ना तो खेत की रजिस्ट्री करवाई और ना ही रुपये वापस किये। परिवादी का आरोप है कि उस खेत को मुखराम ने किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


