पटवारी की सांठ गांठ से रहन शुदा भूमि की हुई रजिस्ट्री

पटवारी की सांठ गांठ से रहन शुदा भूमि की हुई रजिस्ट्री

बीकानेर। जिले के महाजन की स्थानीय पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने कूटरचित दस्तावेजों से कृषि भूमि हड़पने का आरोप लगाते हुए तत्कालीन हल्का पटवारी सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजियासर क्षेत्र के सांवलसर निवासी सोने खां पुत्र मेहरदीन खान ने जैतपुर निवासी जगदीश नाथ पुत्र बद्रीनाथ व श्रीराम नाथ पुत्र सुरजनाथ हित जैतपुर के पटवार हल्का ए के तत्कालीन पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी की जैतपुर के पटवार हल्का ए में 20 बीघा कृषि भूमि है। जिसे आरोपियों ने आपस में सांठगांठ करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर 12 दिसंबर 2020 को हड़प लिया। इस बारे में परिवादी को भनक भी नहीं लगी। करीब छह माह बाद जब परिवादी को फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। परिवादी सोमे खान ने बताया कि तत्कालीन पटवारी ने सांठ गांठ कर रहन शुदा भूमि को फर्जी तरीके से आरोपियों के नाम रजिस्ट्री करवा दी ।रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |