
इस गांव के विकास पर बिफरे पार्षद,अनदेखी का लगाया आरोप





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जनप्रतिनिधि के लिये सभी मतदाता और क्षेत्र एक जैसा होता है। जीतने के बाद उसके साथ भेदभाव किया जाना न्यायोचित नहीं है। लेकिन नोखा तहसील के घट्टू गांव के साथ ऐसा नहीं हो रहा है। यहां सांसद और विधायक न तो अपने कोष से और न ही सरकार की किसी योजनाएं के मद से विकास कार्य करवा रहे है। यह आरोप नगर निगम बीकानेर के वार्ड पार्षद मनोज विश्नोई ने लगाएं है। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत सलुण्डिया में आने वाले घट्टू गांव की उपेक्षा सांसद व स्थानीय विधायक द्वारा की जा रही है। इस गांव में बनी सड़कों का न तो अभी तक डामरीकरण हुआ है और न ही गांव को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है। जबकि यह गांव मुख्य सड़क सुजानगढ़-सोमलसर से महज 6 किमी दूरी पर है। विश्नोई ने कहा कि घट्टू गांव विकास के अभाव में सबसे पिछड़ा गांव है। उन्होनें स्थानीय विधायक और सांसद से गांव में विकास कार्य करवाने की मांग की है।

