राजस्थान हाईकोर्ट में रेफरेंस:विदाई पर कई बार भावुक हुए CJ कुरैशी - Khulasa Online राजस्थान हाईकोर्ट में रेफरेंस:विदाई पर कई बार भावुक हुए CJ कुरैशी - Khulasa Online

राजस्थान हाईकोर्ट में रेफरेंस:विदाई पर कई बार भावुक हुए CJ कुरैशी

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी की सेवानिवृत्ति पर हाई कोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में शनिवार को रेफरेंस आयोजित किया गया। रेफरेंस के दौरान मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी कई बार भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिर से इस पेशे को अपनाने का मौका मिला तो वे इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि एक न्यायाधीश के परिवार को काफी कुछ अकेले रहना पड़ता है।

गणित और घुड़सवारी मेरे शौक
मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने कहा कि बचपन से उनका रुझान गणित की तरफ ज्यादा था। पिता भी चाहते थे कि मैं गणित में आगे पढ़ाई कर अपना करिअर बनाऊं। लेकिन मैंने सोचा कि एक वकील को कम पढ़ना पड़ता है। ऐसे में क्यों न वकील बना जाए। और मैं इस क्षेत्र में आ गया। उन्होंने कहा कि अब रिटायर होने के बाद दो इच्छा मन में हैं एक घुड़सवारी और दूसरा गणित का शौक। अब मैं इन दोनों को पूरा करने का प्रयास करुंगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26