प्लान इंडिया द्वारा गोविंदसर में शिक्षा किट का वितरण - Khulasa Online प्लान इंडिया द्वारा गोविंदसर में शिक्षा किट का वितरण - Khulasa Online

प्लान इंडिया द्वारा गोविंदसर में शिक्षा किट का वितरण

बज्जू संवाददाता तिलाराम प्लान इंडिया द्वारा शिक्षा किट का वितरण प्लान इंडिया संस्था द्वारा आज गोविंद सर गांव में एजुकेशन किट वितरण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के बालक बालिकाओं को 202 किट दिए गए किट देने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए संस्थान के नरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आए साथ ही ड्रॉपआउट बच्चे नियमित रूप से स्कूल से जुड़े संस्थान के फतेह सिंह ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि इस तरह से कुल 4500 फीट कोलायत व लुणकनसर के विभिन्न विद्यालयों में दिए जा रहे हैं किट में एक बैग तीन रजिस्टर चार कॉपी सहित अन्य उपयोगी सामग्री है इस कार्यक्रम में गोविंद सर ग्रामवासी के साथ-साथ ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती कांता देवी कोलायत एस एच ओ ननूसिंह प्रधानाचार्य विनोद कुमार मोतीलाल आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26