
REET : SOG-ATS की कार्रवाई, 3 सगे भाइयों को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट परीक्षा में धांधली मामले में एसओजी लगातार कार्यवाही कर रही है। आज यानी मंगलवार को एसओजी ने 3 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। परमवीर सिंह और दिगम्बर पुलिस कांस्टेबल है, जबकि जयवीर सिंह अभी बीएड का स्टूडेंट है। बताया जाता है कि परमवीर सिंह ने जयपुर में रीट का एग्जाम दिया था। फिलहाल एसओजी तीन सगे भाइयों से गहनता से पूछताछ कर रही है। सूत्र बताते है कि पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते है।


