REET पेपर लीक मामला  : पुलिस ने भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 

REET पेपर लीक मामला  : पुलिस ने भाजपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 

REET पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। CM के आवास पर कूच करते वक्त कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं। सभी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सिविल लाइंस फाटक से पहले ही रोक दिया। आंदोलनकारियों के बैरिकेड्स पर चढ़ने पर पुलिस ने लाठियां मारकर खदेड़ दिया। सतीश पूनिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु शर्मा समेत कई युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 2 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

REET पेपर लीक मामले का तार राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़ने के बाद बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार पर ज्यादा हमलावर हो गई है। सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार की कमजोर शासन व्यवस्था के कारण बार-बार युवाओं के सपनों पर पानी फिर रहा है। REET से पहले कॉन्स्टेबल, लाइब्रेरियन, JEN जैसी परीक्षाओं के भी पेपर लीक हुए थे, लेकिन ज्यादातर मामलों में कार्रवाई नहीं की गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |