देवी सिंह भाटी के समर्थन में उतरे युवा  - Khulasa Online देवी सिंह भाटी के समर्थन में उतरे युवा  - Khulasa Online

देवी सिंह भाटी के समर्थन में उतरे युवा 

बीकानेर।    बीकानेर गौचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसल के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी शरह नथानियान गांचर भूमि में चल रहे बेमियादी धरना अब धीरे – धीरे विस्तार हो रहा है । गोचर भूमि में लग रहे धरने की गुंज प्रदेश के शहरों व गांव ढाणियों तक सुनाई दे रही है ।

राज्य सरकार के गोचर में पट्टे देने के आदेश से आहत देश भर के साधु – संत अपनी नाराजगी जताने के लिए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी से सम्पर्क कर धरना स्थल पर पहुंच रहे है ।

बीकानेर में युवाओं ने गोचर आन्दोलन के समर्थन में युवा समर्थन यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाल कर गोमाता के प्रति जन जागरण का संदेश दिया । धरना स्थल पर विभिन्न समाजों व संस्थाओं के पदाधिकारियों का आ कर भाटी को समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा । ग्रामीण क्षेत्रों से भी जनप्रतिनिधि व आमजन गोमाता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने के लिए अपने साधनों से धरना स्थल पर पहुंच रहे है ।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि मंगलवार दोपहर सवा बारह बजे गोकुल सर्किल से यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर के बैनर तले समर्थन यात्रा का आगाज हुआ । सैकड़ों की तादाद में उत्साही युवा अपने हाथों में तिरंगा , तख्तियों व झण्डियां लिए हुए बच्चा – बच्चा गोमाता का गांचा भूमि के काम का , गोभक्त देवी सिंह भाटी तुम संघर्ष करों हम तुम्हारे साथ है गोचर ओरण बचाओ देश बचाओं , जैसे नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गों गांकुल सर्किल से रवाना होकर धर्मनगर द्वारा स्वामी मौहल्ला , बीके स्कूल , जस्सुसर गेट , विश्वकर्मा गेट , एमएम ग्राऊण्ड चौराहा , नमा बाम मुरलीधर व्यास नगर से सरह नथानियान गोचर भूमि धरना स्थल पहुंचे । समर्थन यात्रा का विभिन्न मागों पर चांदरतन सांखला , भोमराज जाट व नत्सर बास के धर्म परायण लोगों ने पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया समर्थन यात्रा के धरना स्थल पर पहुंचने पर युवा नेता अंशुमानसिंह भाटी व समाजसेवी देवकिशन चांडक के साथ उपस्थित गांभक्तों ने युवाओं पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया ।

यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर की टीम संयोजक दिनेश ओझा,देवेंद्र पंवार,अरुण कल्ला,विजेंद्र पंवार,तेजकरण गहलोत, धनराज पंवार,विजय पाईवाल,हेमन्त शर्मा,मुकेश सारस्वत, विजयसिंह सिरकाली,दिनेश खत्री,मुकेश बापेऊ, गोपाल व्यास,दिनेश सांखला,विजय उपाध्यय,भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर,हरिसिंह बड़गुजर,जुगल राव,अरविंद व्यास,शुभम आचार्य,अभिषेक पंवार,कुलदीप सोढा,सोलेज खान,करन मारू,आदि पूरी टीम के साथ पधारें,

धरना स्थल पर जैसे ही युवाओं का हुजुम पहुंचा जोर दार नारों के साथ स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर युवाओं को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा , ” अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति के तहस – नहस करने के लिए उसके मूल आधार पर चोट की थी वो थी हमारी देशी गाय बाद की सरकारों ने भी अंग्रेजों का ही अनुसरण किया व उन नियमों को यथावत रख लिया । जिसका नतीजा यह हुआ कि देशी गाय दुर्लभ हो गयी जो काम सदियों तक नहीं हुआ उसे पहले अंग्रेजों ने व बाद में हमारी सरकारों ने कर दिया । आजादी के बाद जिस तरह से गोचर , ओरण , चारागाह की जमीनों को पिछले रास्ते से अपने काम में लेती रही लेकिन गांचर के उतनी भूमि उन्होंने कभी नहीं छोड़ी । समाज ने समय रहते इनका विरोध नहीं किया तो सरकारों की हिम्मत बढ़ी व अय तो ये खुलेआम पट्टे काटने का कानून बना रहे है । हमारे लोक देवता भी गोसेवा ही करते रहे है हमें उनका अनुसरण करते हुए हमारी भी जिम्मेवारी बनती है कि हम उस काम को निरन्तर जारी रखें । भाटी ने जानकारों दी कि हरिद्वार , दिल्ली सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से साधु – संत , गोधेमी मुझसे सम्पर्क कर अपना जना रहे है ।

आज धरना स्थल पर स्वामी सोमगिरी जी महाराज के उत्तराधिकारी शिवबाड़ी मंहत विमर्शानंद जी महाराज धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को इस पुनित कार्य के लिए आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर विमर्शानंद जी ने कहा गोचर बचाना सब का दायित्व हैं । उन्होंने कहा गांचर है तो गाय है , गाय है तो सनातन धर्म , धर्म है तभी हिन्दुस्तान हैं । महत ने कहा सरकार , समाज , सन्यासी व आमजन की भागीदारी से ही गोचर को बचाना सम्भव हैं । उन्होंने कहा कि यह धरना समाज की जागरूकता व सरकार की नीतियों के खिलाफ उठाया गया सकारात्मक कदम हैं । संत समाज गोचर बचाओं के इस यज्ञ में अपनी आहुति देगा जरूरत होने पर जयपुर , दिल्ली में भी धरना देने पड़े तो संत समाज पीछे नहीं हटेगा ।

भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री भवानी शंकर जाजड़ा , उपाध्यक्ष मुलचंद उपाध्याय , भैरूनाथ आडो आसी सेवा समिति के नरेन्द्र सांखला व राहुल कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आकर भाटी को अपना समर्थन दिया । आज दियातरा के सरपंच शिवसिंह , पूर्व सरपंच दीपाराम गेधर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे । वही पूर्व सरपंच कोटड़ी उदाराम , लुनकरनसर के पूर्व उपप्रधान शिवरतन औझा , बीठनोंक के पूर्व सरपंच मघजी कुम्हार , पंचायत समिति सदस्य मदनसिंह भाटी , हिराई की ढाणी से भूरसिंह देवड़ा , चने खां रणधीसर , अमरूराम नायक राववाला , किल्चू सरपंच जेठुसिंह , महेन्द्रसिंह अणवाणा , किशनसिंह मतोड़ा जोधपुर , पूर्व सरपंच राववाला लिखमाराम , पृथ्वीसिंह जेडी मगरा , जोधासर के उप सरपंच मांगुसिंह , धीरेन्द्रसिंह हाडलां , जाकिर कायमखानी , देशनांक नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष गोपालदान , हेमन्त भूरा , बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन , नाई जागृति मंच के देहात जिलाध्यक्ष झंवरलाल नाई व मुकेश सैनी ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाटी को अपना समर्थन जताया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26