
20 हजार पदों के लिए होगी 14 और 15 मई को REET परीक्षा, मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया फैसला






जयपुर: साल 2022 में 14-15 मई को राजस्थान में रीट परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि राजस्थान में 20 हजार पदों पर रीट परीक्षा आयोजित करने का निर्णय किया है, जिससे प्रदेश को करीब 20,000 नए शिक्षक मिल सकेंगे. इस भर्ती में विशेष शिक्षकों हेतु भी प्रावधान किया जाएगा. इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेरोजगारों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान को 20 हजार नए शिक्षक मिलेंगे. 14 और 15 मई को REET परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. ये परीक्षा 20 हजार पदों के लिए आयोजित होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फैसला लिया.
सीएमआर पर हुई बैठक में फैसला लिया गया. कुछ दिनों से पद बढ़ाने को लेकर आंदोलन चल रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री ने आज सुबह ही संकेत दे दिए थे. पद नहीं बढ़ाए जाने के संकेत दे दिए थे. अब एक और परीक्षा 20 हजार पदों के लिए आयोजित होगी.


