बीकानेर / जीवन बदलने की चुनौती का आगाज-डॉ. नंदकिशोर - Khulasa Online बीकानेर / जीवन बदलने की चुनौती का आगाज-डॉ. नंदकिशोर - Khulasa Online

बीकानेर / जीवन बदलने की चुनौती का आगाज-डॉ. नंदकिशोर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।
नालन्दा पब्लिक सी. सै. स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना $2 इकाई के विशेष 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शालाप्राचार्य राजेश रंगा द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं हर्षिता शर्मा एकता पुरोहित, मौनु ओझा, श्रद्धा श्रीमाली, सपना शर्मा, एकता अग्रवाल आदि ने माँ सरस्वती की वंदना कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में द् फॉरकास्ट हाऊस के नंदकिशोर पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को मंत्र, तंत्र, यंत्र, ग्रह नक्षत्र, ज्योतिष फलित वास्तु शास्त्र के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा, विश्वास, नियम, संयम, साधना पर चलते हुए जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है और सफलता का यही चक्र लक्ष्य का निर्धारण करता है, इन्हें हम प्रमाणों की कसौटी पर खरा उतार सकते हैं, देश में ऊर्जावान, समतावान, एवं बुद्धिमान ओजस्वी युवक युवतीयां कठिन परिश्रम के बाद भी अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते उन्हें विभिन्न परिस्थितयां पल-पल विचलित करती रहती है, जिसे हम दूर करके के एक नवीन सकारात्मक आलोक का पसराव करने को तत्पर है। छात्र प्रतिनिधि प्रणव सारस्वत ने बताया कि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के गौरव, विनोद रैना तथा अंकित रंगा ने साईबर क्राईम के माध्यम से होने वाले धोखे से कैसे बचा जा सकता हैैं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक श्रीमधु सुदन व्यास ने छात्र/छात्राओं को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वृक्षासन, अनुलोम, विलोम, भृस्तीका, उज्यई प्राणायाम, ध्यान व अभ्यास करवाया तथा बताया कि हम योग के द्वारा कैसे निरोग रह सकते है। जिसमें छात्र/छात्राओं ने काफी रूची ली। शिविर के दौरान पर्यावरण चेतना और जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शालाप्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि छात्र/छात्राओं से शिविर के दौरान छात्र/छात्राओं के विचार सुनें तथा उन्हें शिविर के दौरान नियमित रूप से प्रतिवेदन लिखने का तरीका सिखाया व रोजाना प्रतिवेदन लिखने के लिए प्रेरित किया।
शाला शिविर प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने आगामी दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया।
शिविर सह प्रभारी आशीष रंगा ने नींबू दौड़ प्रतियोगिता का परिणाम निकाला जिसमें प्रणव सारस्वत, पीयूष जोशी, व गौतम स्वामी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस अवसर पर उमेश सिंह, सी.एस. आचार्य, मुकेश तंवर, प्रवीण राठी, विजयगोपाल पुरेाहित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति रंगा ने किया व सभी का आभार भवानी सिंह ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26