रीट प्रकरण: सांसद किरोड़ीलाल ने पेनड्राइव दिखाकर कहा इसमें सबूत व पूरा स्कैम 400 करोड़ - Khulasa Online रीट प्रकरण: सांसद किरोड़ीलाल ने पेनड्राइव दिखाकर कहा इसमें सबूत व पूरा स्कैम 400 करोड़ - Khulasa Online

रीट प्रकरण: सांसद किरोड़ीलाल ने पेनड्राइव दिखाकर कहा इसमें सबूत व पूरा स्कैम 400 करोड़

जयपुर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं। रीट आवेदक भी राज्यसभा सांसद के साथ हैं। जॉइंट डायरेक्टर से मुलाकात कर किरोड़ी दस्तावेज सौपेंगे। इस दौरान किरोड़ी ने एक पैन ड्राइव दिखाकर कहा कि इसमें सारे काले कारनामों के सबूत हैं। किरोड़ी ने कहा कि पूरा स्कैम 400 करोड़ रुपये का है।

किरोड़ी ने ईडी को मनी लांड्रिंग में मामला दर्ज करवाने की मांग की है। रीट पेपर लीक से अवैध पैसा कमाने वालों के खिलाफ मांग उठा रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा लगातार अवैध पैसा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पेपर लेकर जा रहे दुर्घटना ग्रस्त कंटेनर चालक की पत्नी भी किरोड़ी के साथ हैं। मनीष कुमारी का आरोप है कि उनके पति की हत्या हुई है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

रीट मामले को लोकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा आज ईडी के दफ्तर में पहुंचे, रीट परीक्षा में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जो भी दोषी लिप्त हैं, उससे पैसे की वसूली होए करीब 400 से 500 करोड रुपए का है मामला है, सरकार मगरमच्छों को बचा रही है।

सांसद मीणा ने आगे कहा कि डीपी जारोली कहां गायब हो गए, रीट परीक्षा में सीबीआई जांच की मांग जारी रहेगी। रीट अध्याय यहां समाप्त नहीं होगा, रीट परीक्षा के दौरान हादसे में अपने पति मनीष कुमारी भी सांसद के साथ पहुंची। उन्होंने कहा कि मेरे पति की हत्या की गई, सासंद से उम्मीद है की वे मेरे पति और मुझे न्याय दिलाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26