बीकानेर के इस मौहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - Khulasa Online बीकानेर के इस मौहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष - Khulasa Online

बीकानेर के इस मौहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

बीकानेर के इस मौहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
बीकानेर। बैंक द्वारा की नीलामी के बाद क्रय किए गए भूखंड को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का है। आस पड़ोस के लोगों ने विवाद की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की भनक पड़ते ही बदमाश फरार हो गए। घटना स्थल से पुलिस ने लाठियां और दो रॉड बरामद की है।
ये है पूरा मामला
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि विवादित भूखंड की बैंक ने कुछ समय पूर्व नीलामी की थी जिसे गौरी शंकर बिश्नोई और उसके साथियों ने खरीद लिया । आज गौरी शंकर उक्त भूखंड पर आया तो जसरासर निवासी आत्माराम तर्ड जो की प्रधान पति बताया जा रहा है, अपने साथ दस बारह अन्य लोगों के साथ आया व गौरीशंकर बिश्नोई पर लाठियां से हमला कर दिया । आरोपियों ने भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास किया। इस घटना में गौरीशंकर की दोनों टांगे और हाथ टूट गए तथा सिर पर भी गंभीर चोटे आई है । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26