रीट प्र्रकरण- जारोली का इस बयान से प्रदेश की राजनीति में आया नया भूचाल - Khulasa Online रीट प्र्रकरण- जारोली का इस बयान से प्रदेश की राजनीति में आया नया भूचाल - Khulasa Online

रीट प्र्रकरण- जारोली का इस बयान से प्रदेश की राजनीति में आया नया भूचाल

जयपुर. रीट पेपर लीक मामले में बर्खास्त किए गए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली का एक बयान प्रदेश की राजनीति में नया भूचाल ला सकता है। जारोली ने आज आरोप लगाया कि रीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा का पेपर राजनैतिक संरक्षण में लीक हुआ है। जारोली का ये बयान दर्शा रहा है कि बर्खास्तगी के बाद अब जारोली के तेवर बदले हुए है और अगर जारोली अपने इस बयान पर कायम रहे तो हो सकता है प्रदेश में सत्ता पक्ष के कुछ राजनेताओं पर संकट गहरा जाए क्यों कि विपक्ष भी लगातार यही आरोप लगाता रहा है।

कल देर रात राजस्थान सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष पद से जारोली की बर्खास्तगी की घोषणा की थीण् इस घोषणा के बाद जारोली सबसे पहले जी मीडिया के कैमरे के सामने आए तो उनके तेवर और अंदाज बदले हुए नजर आयेण् जारोली ने साफ कहा कि पेपर लीक मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं हैण् लेकिन उन्होंने य कह कर एक बड़ा बयान दे डाला कि पेपर लीक मामले में राजनेतिक हस्तियों की भूमिका है ण्ण् जारोली के इस बयान के यही मायने निकाले जा रहे है कि यदि उन पर कोई गाज गिरी तो वे उन राजनेताओं के चेहरे भी बेनकाब करेंगे जिनकी संदिग्ध भूमिका की चर्चा लगातार विपक्ष करता रहा हैण्

गिरफ्तारी के लिए भी तैयार हूं- जारोली
जारोली ने कहा कि इस पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं हैण् उन्होंने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में जिन भी लोगों को जिम्मेदारी दीण् वे नियमानुसार ही थीण् बावजूद इसके अगर फिर भी इस मामले में उनसे कोई पूछताछ करती है या उनकी गिरफ्तारी की जाती है तो वे इसके लिए सहज रूप से तैयार हैण् जारोली ने अपनी सफाई में कहा कि इस परीक्षा में गड़बड़ियों के लिए वे जिम्मेदार नहीं हैण् बोर्ड के हर अधिकारी ने पूरी निष्ठा के साथ काम किया हैण् जांच इस बात की होनी चाहिए कि आखिर शिक्षा संकुल से ये पेपर लीक कैसे हुआण् उन्होंने पेपर लीक वाले दिन अपनी शिक्षा संकुल में मौजूदगी को भी नकार दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26