रेंज अफसर के ठिकानों पर छापा, घरों में मिले सोने के बिस्किट - Khulasa Online रेंज अफसर के ठिकानों पर छापा, घरों में मिले सोने के बिस्किट - Khulasa Online

रेंज अफसर के ठिकानों पर छापा, घरों में मिले सोने के बिस्किट

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज अफसर अखिलेश्वर प्रसाद ने जमकर काली कमाई की है। सरकारी पद का दुरुपयोग कर इन्होंने 1 करोड़ए 30 लाख 56 हजार 968 रुपए की चल.अचल संपत्ति बना रखी है। इस बात का खुलासा शुक्रवार को उनके दो ठिकानों पर हुए स्पेशल विजिलेंस यूनिट ;ैटन्द्ध की छापेमारी में हुआ।

एक टीम नवादा में इनके ऑफिस व घर को खंगाल रही थी तो दूसरी टीम पटना में। अब तक इनके ठिकाने से ैटन् की टीम को 80 लाख रुपए के सोने.चांदी के बिस्कुट मिले। 34 लाख रुपए कैश बरामद हुए। इसमें सोना.चांदी का बिस्कुट और 30 लाख रुपए नवादा के घर से बरामद किए गएए जबकि 4 लाख पटना के फ्लैट से मिले।

फॉरेस्ट रेंजर के ठिकानों पर ैटन् की रेडए नवादा में रजौली के हैं इंचार्ज

1ण्30 करोड़ से भी कई गुना अधिक संपत्ति का दावा
दिन भर चली पड़ताल के दौरान टीम को अलग.अलग बैंकों में रेंज अफसर के कुल 12 अकाउंट मिले। इनमें 10 बैंक अकाउंट की पासबुक भी हाथ लगी है। बैंकों में लाखों रुपए के कई फिक्स्ड डिपॉजिट करने के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। पटना में इनके पास तीन मंजिला मकान के साथ.साथ एक फ्लैट भी है।

ैटन् का दावा है कि अखिलेश्वर प्रसाद के पास 1ण्30 करोड़ से भी कई गुना अधिक की चल.अचल संपत्ति है। जो बिहार के साथ ही दूसरे राज्यों में खरीदी गई है। जिसे खंगाला जा रहा है।

कौन है अखिलेश्वर
अखिलेश्वर प्रसाद बिहार वन विभाग में नवादा जिले के रजौली में रेंज अफसर हैं। इस उपर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का आरोप लगा है। इनके काले कारनामों की जानकारी लगातार ैटन् के ।क्ळ नैयर हसनैन खान तक पहुंच रही थी। ।क्ळ के आदेश पर ही इसकी हिस्ट्री को इंटरनल तरीके से खंगाला गया। जब इनपुट सही निकला तो उसी आधार पर 27 जनवरी को थ्प्त् नंबर 2ध्2022 दर्ज की गई। पटना के स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से आदेश लेकर आज छापेमारी की कार्रवाई कर दी गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26