
रीट 2021 और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होंगी या नहीं आई ये बड़ी खबर






जयपुर। शहीद स्मारक पर गुरुवार रात पुलिस के लाठीचार्ज के बाद पुलिस की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ गई हैं। पुलिस ने वहां से युवकों को तो खदेड़ दिया लेकिन उसके बाद वहां सांसद दल बल समेत आ पहुंचे और धरने पर जम गए। पूरी रात खुले में गुजारी और अब सवेरे बेरोजगार संगठनों से प्लानिंग कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं। इस बीच देर रात तक पुलिस अफसर वहां मौजूद रहे और किरोड़ी लाल को समझाने की कोशिश करने में जुटे रहे लेकिन वे परीक्षाओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग से टस से मस नहीं हुए। बाद में इस बारे में कमिश्नर को भी सूचित किया गया। कमिश्नर ने इस बारे में पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों को सूचना दे दी है। में आज इस विषय को लेकर अहम बैठक बताई जा रही है।
पहले भी पुलिस को चकमा दे चुके किरोडी लाल, इस कारण अफसर परेशान
दरअसल एक अगस्त को गलता की पहाडिय़ों पर स्थित समाज के एक मंदिर में समाज की ध्वजा फहराने को लेकर किरोडी लाल ने पुलिस को चैलेंज किया था। पुलिस ने कहा था कि पहाड़ी पर किसी को भी नहीं जाने दिया जाएगा और इस कारण पहाड़ी पर जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी किरोडी लाल तड़के जल्दी ही वहां पहुंच गए और वहां समाज का ध्वज लगा दिया। इसके बाद बवाल भी हुआ लेकिन वह जल्द ही शांत हो गया। किरोडी समेत अन्य लोगों पर धारा 144 को तोडऩे पर रिपोर्ट भी दर्ज की गई लेकिन उसमें आज तक किसी को भी नहीं पकडा गया। इस मामले में भी पुलिस अफसर परेशान हैं। हांलाकि मामला पूरे राज्य से जुड़ा हुआ है इस कारण जयपुर पुलिस के अफसरों की परेशानी कुछ हद तक कम हैं। लेकिन पुलिस अफसरों को डर है कि धरने एवं प्रदर्शन की आड में कहीं आंदोलन उग्र नहीं हो जाए।
सोशल मीडिया पर नजर
इस बीच सोशल मीडिया पर होने वाले संवाद और मैसेज के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम तैयार की है जो इस पूरे मसले को लेकर होने वाले तमाम मैसेज पर सोशल मीडिया पर नजर रखेगी। बेरोजगारों से जुड़े नेताओं और किरोड़ी लाल से जुड़े लोगों के मैसेज पर खास नजर रखी जा रही है ताकि माहौल खराब होने से पहले ही पुलिस को इसकी सूचना मिल सके।


