राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान - Khulasa Online राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान - Khulasa Online

राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, इन जिलों के लोग रहें सावधान

जयपुर। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर बुधवार को नया अपडेट आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 16 और 17 जून को कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में 200 से 250 एमएम बारिश के अलावा 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चला सकती है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी और लोगों को सावधानी और सतर्कता बरतने सलाह दी है।
इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि तूफान बिपरजॉय कमजोर होकर 16 जून को राजस्थान में पहुंचेगा, लेकिन इसका असर 15 जून से ही दिखना शुरू हो जाएगा। गुरुवार को दोपहर बाद ही जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु हो जाएगा। इसके असर से आंधी-बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। 16 और 17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर और पाली जिले में भारी से अति भारी बारिश होने रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 250 एमएम बारिश भी दर्ज हो सकती है। 16,17, और 18 जून को जैसलमेर,जोधपुर, पाली, जालोर,बीकानेर,अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, नागौर, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सावधानी बरतने की अपील
बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही जिला कलक्टर ने तेज आंधी अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार दुपहिया वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।
जानें अपने जिले का हाल
16 जून- बाड़मेर और जालोर के लिए रेड अलर्ट जारी किय गया है। जबकि जैसलमेर, जोधपुर, पाली, और जालोर के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं बीकानेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून- बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जैसलमेर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर, चूरू, सीकर, जयपुर, टोंक, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
18 जून-नागौर, अजमेर, जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि जोधपुर, चूरू, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, अलवर, करौली जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बरतें विशेष सावधानी
-फसलें खलिहान में अभी पड़ी है तो सुरक्षित स्थानों पर रखें
-कृषि मंडियों में खुले में रखे अनाज को ढककर व सुरक्षित करने
-खेतों में लगे सोलर सिस्टम की सुरक्षा को लेकर सतर्कता
-पेड़ों के नीचे शरण नहीं लेने की सलाह
-कच्चे मकानों के आसपास नहीं जाएं
-दृश्यता कम होने वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें
मौसम विभाग की सलाह
-घरों में रहे, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें
-चक्रवात और बरसात के दौरान यात्रा टालें
-कोई आयोजन हो तो 16-18 के बीच नहीं करें

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26