राजस्थान में निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन का आज अंतिम दिन - Khulasa Online राजस्थान में निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन का आज अंतिम दिन - Khulasa Online

राजस्थान में निकली भर्ती, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, आवेदन का आज अंतिम दिन

बीकानेर. राजस्थान में एग्रीकल्चर फ ील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कृषि विभाग ने एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के 9 और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के 12 पद शामिल हैं। इनमें 13 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र नॉन टीएसपी के है। वहीं, 8 पद अनुसूचित क्षेत्र टीएसपी के शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी आज रात 12 बजे तक आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

कैसे होगा चयन
एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफि सर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के 21 पदों पर अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होगी। तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या कम रह जाती है। तो इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन किया जाएगा।

आयु सीमा
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 20 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

आवेदन शुल्क
एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी में 250 रुपए शुल्क देना होगा। वहीं निशक्तजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र के साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम है। उन्हें 150 रुपए शुल्क देना होगा।

सैलरी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफि सर के पद पर नौकरी लगने पर पे.मैट्रिक्स लेवल 14 26000 के अनुसार सैलरी मिलेगी। जबकि असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पद पर नौकरी लगने पर पे.मैट्रिक्स लेवल 12 24500 पर सैलरी दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26