
बिजली कंपनियों में निकाली भर्ती,ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन






जयपुर।राज्य सरकार ने आज बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणा की है। राज्य की पांचों बिजली कम्पनियां (उत्पादन निगम, प्रसारण निगम, जयपुर, अजमेर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम) में सरकार ने 2370 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए 24 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इन पदों में इंजीनियर के अलावा लेखाधिकारी, स्टेनोग्राफर, सूचना सहायक और लिपिक सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।जानकारी के मुताबिक, इन बिजली कंपनियों में सहायक अभियन्ता के 39, लेखा अधिकारी के 11, कार्मिक अधिकारी के 06, सहायक कार्मिक अधिकारी के 11, कनिष्ठ विधि अधिकारी के 13, कनिष्ठ अभियन्ता के 946, कनिष्ठ लेखाकार के 313, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 27, स्टेनोग्राफर के 38, सूचना सहायक के 46 और कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के 920 पदों सहित कुल 2370 पदों पर भर्ती की जाएगी।बता दें कि राज्य सरकार की ओर से पूर्व में की गई भर्ती संबंधी घोषणाओं के आगे की गई है। इसमें कुछ संवर्गों के लिए 24 फरवरी से तथा शेष संवर्गो के लिए 2 मार्च से आवेदन कर सकते हैं।


