Gold Silver

कोरोना काल में वैट-जीएसटी की वसूली हो स्थगित

बीकानेर। बीकानेर टैक्स कंसलटेंट एसासिएशन ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर कोरोना काल में वैट और जीएसटी की मांग वसूली को स्थगित करने व कर निर्धारण अधिकारियों द्वारा जारी नोटिस की अनुपालना स्थगित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए जे.डी.चूरा और सचिव एडवोकेट गणेशकुमार शर्मा ने ज्ञापन में वैट एमनेस्टी शीघ्र ही शुरू करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह राज्य में डीलर्स को राहत देते हुए मिस मैच को दूर करने तथा सी-फार्म इत्यादि पेश करने की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है,लेकिन राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग ने इस आदेश के बावजूद वेट और जीएसटी के मांग-वसूली नोटिस इसी समय जारी करने शुरू कर दिए हैं। वसूली के लिए जोर देना भी शुरू कर दिया जो कि आप द्वारा दी गई राहत के विपरीत है। यही नहीं व्यापारियों व प्रोफेशनल्स पर दबाव भी बनाया जा रहा है। कोरोना काल के चलते यह संभव नहीं है कि इन नोटिस की अनुपालना हो सके, ऐसे मे हम आशंकित हैं कि एकतरफा कार्रवाई हो सकती है, जो व्यापारियों के लिए असहनीय होगा।ज्ञापन में चूरा और शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस वसूली को तुरंत रुकवाने का आदेश जारी करें साथ ही वाणिज्यिक कर अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करें ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। ज्ञापन में बजट की घोषणा के अनुरूप एमनेस्टी स्कीम राज्य में लागू करने की मांग की गई है। इससे अनावश्यक रूप से गरीब व्यापारियों को ब्याज व शास्ति से राहत मिल सके।

Join Whatsapp 26