डिफेंस एकेडमी अब मोबाइल ऐप पर उपलब्धडिफेंस की तैयारी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, ईगल डिफेंस ने किया बैच प्रारंभ - Khulasa Online डिफेंस एकेडमी अब मोबाइल ऐप पर उपलब्धडिफेंस की तैयारी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, ईगल डिफेंस ने किया बैच प्रारंभ - Khulasa Online

डिफेंस एकेडमी अब मोबाइल ऐप पर उपलब्धडिफेंस की तैयारी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर, ईगल डिफेंस ने किया बैच प्रारंभ

बीकानेर। व्यास कॉलोनी स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी में आज से नए बैच एयर फोर्स, नेवी, एन.डी.ए., सी.डी.एस, दिल्ली पुलिस, एस.एस.सी. जी.डी. सभी के नए बैच प्रारम्भ किए जा रहे है। संस्था प्रधान मिश्रा सर ने बताया कि बीकानेर वासियों को अपने बालक व बालिकाओं को अब डिफेंस की तैयारी के लिए बीकानेर से बाहर नहीं भेजना पड़ेगा। डिफेंस एकेडमी में कॉम्पीटीशन तैयारी के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज की तैयारी भी करवाई जाऐगी। संस्था निदेशक ने बताया कि संस्था में अध्यापन करवाने वाले अध्यापको ने पूर्व में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों का चयन करवाया है। संस्था में 400 मीटर ट्रेक पर सुबह व शाम एक्स. एन.एस.जी. कमाण्डो द्वारा फिजिकल की तैयारी करवाई जाएगी। ईगल डिफेंस एकेडमी राजस्थान की एक मात्र डिफेंस संस्था है जहाँ पर एक ही छत के नीचे कोचिंग, हॉस्टल, कॉलेज व फिजिकल सुविधा उपलब्ध है। छोटी सी उम्र में ही सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए ईगल एक वह मंच है जहाँ पर सभी विद्यार्थियों के सपने साकार किए जाऐंगे। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स व दिल्ली पुलिस में विद्यार्थियों व अभिभावकों की विशेष माँग पर स्टाम्प पेपर लिखित सुपर-30 बैच भी सोमवार से प्रारम्भ किए जा रहे है। कोरोना कोविड-19 को देखते हुए ये सभी बैच ईगल डिफेंस के ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर ‘‘ईगल डिफेंस एकेडमी‘‘ नाम से मोबाईल ऐप पर उपलब्ध रहेंगे। यह मोबाईल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नाम मात्र शुल्क में ही यह सभी कोर्स उपलब्ध रहेंगे। संस्था प्रधान मिश्रा सर ने बताया कि वर्ष 2020 में 90 प्रतिशत से अधिक अंको से उतीर्ण विद्यार्थियों के लिए ये सभी कोर्स निश्शुल्क रहेंगे। शहीदो के आश्रित, विधवा, तलाकशुदा व विकलांग के लिए भी ये सभी कोर्स नि:शुल्क रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26