Gold Silver

रविन्द्र सिंह भाटी सुरक्षा को लेकर राजपूत समाज ने किया प्रदर्शन, अध्यक्ष बोले- समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता

खुलासा न्यूज नेटवर्क। शिव विधायक व बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा के मांग को लेकर जोधपुर में राजपूत समाज ने प्रदर्शन किया और जेड श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष ने तो भाटी को धमकी देने वालों का एनकाउंटर करने की बात कही। राजपूत सभा के अध्यक्ष का कहना है कि पहले गोगामेडी ने भी सुरक्षा मांगी नहीं मिली और फिर उसकी हत्या हो गई थी, समाज अपना और कोई बेटा नहीं खोना चाहता है। उन्होंने रविंद्र को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। मारवाड़ राजपूत सभा ने मंगलवार कलेक्ट्रेट के बाहर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी व शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें सुरक्षा प्रदान करने को लेकर प्रदर्शन किया।

 

जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा, जिसमें भाटी को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई । मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि समाज के उभरते हुए नेता रविंद्र सिंह भाटी की जान की सुरक्षा जरूरी है। खांगटा ने बताया कि जो लोग रविंद्र सिंह भाटी को धमकियां दे रहे हैं, उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सरकार को तुरंत करनी चाहिए, जिससे प्रदेश में भाईचारा बना रहे।

Join Whatsapp 26