
राष्ट्र सेविका समिति ने 250 माताओं व बहनों को नि:शुल्क फिल्म दिखाई



बीकानेर। सामाजिक जागरण की मुहिम के अंतर्गत आज मातृशक्ति के लिए निशुल्क फिल्म दर्शन कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति द्वारा किया गया। 250 माताओं व बहनों ने इस कार्यक्रम का आगाज वंदे मातरम, भारत माता की जय ,हिंदू धर्म सदा विजयते जैसे नारों से किया। समिति की महानगर कार्यवाहिका ममता पुरोहित ने बताया कि यह फिल्म हमारी किशोरी और युवतियों को यह सीख देती है कि किस तरह के लोगों से दोस्ती करनी चाहिए और किस पर कितना भरोसा करना चाहिए। प्यार में अंधे होने से पहले अपने माता-पिता के बारे में अवश्य सोचना चाहिए क्योंकि आपका एक गलत कदम उनकी पूरी जिंदगी तबाह कर सकता है, क्योंकि हमारे माता-पिता से बढक़र हमें कोई प्यार नहीं कर सकता। अपना भारत देश और अपना हिंदू धर्म सबसे ऊपर है। इसके साथ ही यह फिल्म उन अभिभावकों के लिए दिल दहला देने वाला संदेश देती है ,जो अपने बच्चों को सिर्फ कैरियर को बनाने के लिए कहते हैं और अपनी संस्कृति अपने संस्कार अपने धर्म के बारे में नहीं सिखाते। इस कार्यक्रम के संयोजन में समिति की कार्यकारिणी से पीयूष जी ,किरण राजपुरोहित ,आकांक्षा पुरोहित ,कविता बरडिय़ा ,चंद्रकला जी आचार्य और सावित्री जी का सहयोग रहा। समिति की बहनों ने भामाशाह महावीर जी राँका का आभार व्यक्त किया

