Gold Silver

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के डिज़ाइनर सफाई अभियान में शामिल हुए

बीकानेर। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन के डिज़ाइनर , गैलेंट्री अवार्ड से सम्मनित सेना कर्मी और अमेरिका से आये बीकानेर निवासी एन आर आई भी शामिल हुए ऑवर फॉर नेशन के साथ सफाई अभियान में-रविवार टीम ऑवर फॉर नेशन बरसात से पहले बीकानेर के तालाबों की साफ सफाई में लगी है है. ताकि पानी आने पर लोगो को तालाब से स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके . इसी क्रम में आज भदानी तलाई को साफ़ किया गया .साथ ही सफाई अभियान में शामिल एक बच्चे का जन्म दिन होने के कारण एक पीपल का पेड़ भी लगया गया .
आज टीम के साथ गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित श्री देवेन्द्र कस्वा , अहमदाबाद से आयी विसुअल डिज़ाइनर मिंटी शाह , पुणे से आये डिजाइनर सुधीर शर्मा एवं अमेरिका से आये सनी सिंह के अलावा
सीए सुधीश शर्मा भवानी सिंह राजपुरोहित, , डॉ फ़ारुक़ , डॉ अतुल गोस्वामी,, मानक व्यास, बीएसएनएल के श्री इन्दर सिंह, रेलवेज से राजू ड्रेसर,मो हसन ,राम हंस मीणा , ,गौतम , औम प्रकाश ,राकेश गुज्जर , मनोज सोनी , रेलवे की वंदना शर्मा, डॉ शालिनी ,सेवा भारत की समीक्षा बागरी , डॉ वृजेन्द्र त्रिपाठी ,सुशील यादव ,ष्ड्ड वसीम राजा ,नवीन शर्मा , गुरमोहन सेठी , सोनी शर्मा, राजू ड्रेसर शामिल थे .

Join Whatsapp 26