आरएएस प्री की परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा - Khulasa Online आरएएस प्री की परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा - Khulasa Online

आरएएस प्री की परीक्षा की तिथि घोषित, इस दिन होगी परीक्षा

जयपुर।  राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से RAS प्री परीक्षा 2021 की तारीख घोषित हो गई है. यह परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होगी. आयोग सचिव शुभम चौधरी ने इस सम्बन्ध में गुरुवार को आदेश जारी किए है. अभी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 2 सितंबर है. कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती में EWS भी आवेदन कर सकते हैं. इन्हें आरक्षण के तहत आयु और आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षाओं (प्रारंभिक और मुख्य) के दो चरणों को पास करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक साक्षात्कार को भी पास करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी व एसटी कैंडिडेट्स को 150 रुपये आवेदन फीस के रूप में देने होंगे.उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय की बैचलर डिग्री होनी चाहिए. स्नातक डिग्री के फाइनल ईयर / सेमेस्टर के उम्मीदवार भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. हालांकि, उम्मीदवारों को RPSC मुख्य परीक्षा से पहले फाइनल ईयर का क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी  2022 तक कम से कम 21 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 4 अगस्त से 2 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26