बालिका के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर गोवा ले गया, बीकानेर रेलवे स्टेशन से हुई बरामद

बालिका के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर गोवा ले गया, बीकानेर रेलवे स्टेशन से हुई बरामद

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। जिले में बालिकाओं व महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों का ग्राफ कम होने की बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज रविवार को हुआ है। बालिका के पिता ने मामला दर्ज कर बताया है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री गत माह लापता हो गई थी। जिसकी गुमसुदगी दर्ज करवाई थी। रविवार सुबह उसकी पुत्री उसे बीकानेर के रेलवे स्टेशन से बरामद हुई जब उसने पुत्री से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि उसी गांव के ही रामरतन, हंसराज व कालूराम नायक जो उसके घर के पास रहते है। उसे गांव से उठाकर ले गए थे। बालिका ने बताया कि गांव में वह आरोपियों के घर पानी भरने गई थी। उस समय ये तीनों आरोपी घर पर ही थे। पानी भरने के दौरान हंसराज नायक उसे डरा धमका कर घर मे बने एक कमरे में ले गया। कमरे के बाहर कालूराम व रामरतन नायक ध्यान रखने के लिए खड़े हो गए। वहां पर हँसराज नायक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन बाद तीनों आरोपी उसे गांव की एक गली में मिले जहां से उसे बीकानेर उठाकर ले आये। बीकानेर से ट्रेन के माध्यम से हँसराज उसे गोवा लेकर चला गया। वहां पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जब विरोध किया तो शादी करने का झांसा भी दिया। रविवार सुबह वह उसे बीकानेर लेकर आ गया। जहां अकेली को रेलवे स्टेशन पर छोड़कर चला गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा फिर सीआरपीसी की धारा 164 के तहत न्यायालय में बयान लेखबद्ध करवाए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |