Gold Silver

रंगीला स्मृति शतरंज प्रतियोगिता 29 से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। खेल लेखक एवं समीक्षक स्व. झंवर लाल व्यास ‘रंगीलाÓ की स्मृति में 14वीं शतरंज प्रतियोगिता 29 से 31 दिसम्बर तक नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालंदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता समन्वयक एड. जुगल किशोर व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर सहित विभिन्न वर्गों में खेली जाएगी। इसके लिए 28 दिसम्बर तक आवेदन किए जा सकते हैं। विजेताओं को 3 जनवरी को स्व. रंगीला की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियों के लिए गुरुवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें दुर्गाशंकर आचार्य, एड. बसंत आचार्य, मधुसूदन व्यास, रोहित व्यास आदि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि फाउण्डेशन द्वारा वर्ष 2006 से प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर गत वर्ष इसका आयोजन नहीं हो सका।

Join Whatsapp 26