बढ़ते संक्रमण के बीच नए साल के जश्न को लेकर होटल रेस्टोरेंट संचालकों ने किया ये फैसला - Khulasa Online बढ़ते संक्रमण के बीच नए साल के जश्न को लेकर होटल रेस्टोरेंट संचालकों ने किया ये फैसला - Khulasa Online

बढ़ते संक्रमण के बीच नए साल के जश्न को लेकर होटल रेस्टोरेंट संचालकों ने किया ये फैसला

मेरठ. ओमिक्राम का नया वैरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग और डब्ल्यूएचओ ने तीसरी लहर की आशंका जताई है। जिसके बाद नए साल की पार्टियों पर पाबंदियों पर गंभीरता से सरकार विचार कर रही है। बता दे कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढते मामले सामने आने के बाद पार्टियों को लेकर सख्ती कर दी गई है। वहीं प्रदेश में भी संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है।मेरठ प्रशासन भी तेजी से फैल रहे संक्रमण को काबू में करने के लिए तमाम तरह के प्रयासों में जुटा हुआ है। प्रशासन ने सभी विभाग और खाद्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि होटल, रेस्टोरेंट, बार, रिजार्ट आदि में जहां पर भी नए साल की पार्टी का आयोजन किया जा रहा है कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराएं। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए होटल और रेस्टोरेंट संचालकों ने भी तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया है।अधिकारियों को लगातार निगरानी करने के लिए कहा गया है। अभी क्रिसमस के बाद तक माहौल देखा जाएगा। अगर २८ दिसंबर तक कोरोना के मामले बढ़े तो फिर नए साल की पार्टियों पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। मेरठ में नए साल की पार्टियों को लेकर इस बार रेस्टोरेंट संचालकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दे कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण नए साल की पार्टियां ही नहीं शादी-समारोह तक पर प्रतिबंध लगा हुआ था।दो साल में बीच—बीच में लगे लाकडाउन के बाद अब जब इस साल नए साल की पार्टियों की तैयारी चल रही थी तो इसी बीच नया वैरियंट ओमिक्रॉन फैलना शुरू हो गया। अगर कोरोना का संक्रमण और फैला तो फिर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए काफी मुश्किल होगी। वहीं इस बारे में डीएम के बालजी ने बताया कि अभी किसी तरह का कोई आदेश शासन स्तर से नहीं मिला है। कोरोना संक्रमण के मददेनजर प्रोटोकाल का पालन और सतर्कता रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26