बयानबाजी करने वाले नेताओं पर सख्त हुए रंधावा, कहा- नहीं माने तो कार्रवाई करेंगे - Khulasa Online बयानबाजी करने वाले नेताओं पर सख्त हुए रंधावा, कहा- नहीं माने तो कार्रवाई करेंगे - Khulasa Online

बयानबाजी करने वाले नेताओं पर सख्त हुए रंधावा, कहा- नहीं माने तो कार्रवाई करेंगे

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी और बयानबाजी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का भी बयान सामने आया है। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सरकार को लेकर बयानबाजी नहीं चलेगी, कुछ नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बयानबाजी करने वाले नेताओं को बुलाकर उनसे बात करूंगा उसके बाद भी वो बयानबाजी से बाज नहीं आए तो फिर ऐसे नेताओं के खिलाफ एक्शन लेंगे। दरअसल कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट और हेमाराम चौधरी के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी। इसके अलावा कई और नेताओं ने भी बयानबाजी की थी।
सभी को भेजा गया था सम्मेलन का न्योता
वही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के संभाग कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने के सवाल पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि सभी नेताओं को सम्मेलन के लिए बुलावा भेजा गया था चि_ी और संदेश भेजे गए थे। किन्ही कारणों से वह नहीं आ पाए होंगे, नहीं आने का भी कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ है। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट नहीं आए तो कोई बात नहीं है लेकिन सभी को चि_ी और संदेश भेजे गए थे।
अब जिला और विधानसभा स्तर पर होंगे सम्मेलन
वहीं प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि संभाग स्तरीय सम्मेलन की समाप्ति के बाद अब जिला और विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे और कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया जाएगा। संभाग स्तरीय सम्मेलनों में सरकार के कामकाज को लेकर फीडबैक आया है और विधानसभा चुनाव को लेकर भी फीडबैक लिया गया था। संभाग स्तरीय कार्यक्रमों में अच्छा कार्यकर्ताओं सेमिला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26