
बंद मकान से सामान किया पार, नामजद लोगों पर मामला दर्ज






बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में एक बंद मकान में तीन लोगों ने घुसकर घर में रखा माल पार किया। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर के लेघा बाड़ी में एक बंद मकान में चोरों ने हाथ साफ किया। पुलिस ेमिली जानकारी के अनुसार किशन मोदी पुत्र जग्गनाथ मोदी निवासी लक्ष्मीनाथ घाटी बड़ा बाजार ने पुलिस को बताया कि उनका एक मकान लेघा बाड़ी में जहां टेंट के सामान रखा था जिसमें टोपिया, भट्टिया, कड़ाई व खुमचा सहित अन्य सामान निर्मल मनोहर लाल माली, किशन भादाणी व शाकिब ने घर में घुसकर सामान पार कर ले गये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच वासुदेव को दी गई है।
