
युवक के पीछे चाकू लेकर दौड़ा, निकाली जाति सूचक गालियां






बीकानेर। जान से मारने की नीयत से चाकू लेकर पीछे दौडऩे का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला मीणों का चौक जोशीवाड़ा निवासी श्रीराम मीणा ने बली व उसके अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 22 जुलाई को पुगल रोड स्थित सब्जी मंडी में आरोपी बली व उसके साथी जान से मारने की नीयत से धारधार चाकू लेकर उसके उसका पीछा किया व जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने धारा 307
सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


