दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट कर नगदी व सोने के गहने छीन कर ले गये - Khulasa Online

दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट कर नगदी व सोने के गहने छीन कर ले गये

बीकानेर। बीकानेर के जामसर पुलिस थाना क्षेेत्र के बम्बलू गांव में दिनदहाड़े एक घर में घुसे बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की तथा नगदी व सोने के गहने भी छीन ले गए। इस मामले में पांच जनों को नामजद किया गया है। बम्बलू निवासी मांगीलाल जाट पुत्र कोजुराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में इसी गांव के रामलाल, सोदरा, कालूराम, रामस्वरूप व मुनीराम को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर 22 जुलाई की दोपहर एक बजे उसके घर में जबरदस्ती घुस आये। आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा 30 हजार रुपये तथा सोने के गहने छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26