
रामेश्वर डूडी ने मखणा गाने पर जम के लगाए ठुमके, खूब हो रहा है वीडियो वायरल, आप भी देखिए



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के पुत्र अजय डूडी 25 नवम्बर को परिणय सूत्र में बंधे। शादी समारोह में रामेश्वर डूडी ‘मखणा गाने’ पर काफी देर तक जमकर ठुमके लगाए। डीजे की धुन पर ठुमके लगा रहे डूडी का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डूडी के साथ कांग्रेस नेता शशिकांत शर्मा व महासचिव आनंद जोशी भी थिरकते नजर आ रहे है।
https://www.youtube.com/watch?v=7teqRszWSwg




